Latest posts

नीला बगुला ( blue heron )





अमेरिका में पाये  जाने वाले बगुलो में नीला बगुला सबसे बड़ा होता है . इसे अक्सर ताज़े और खारे पानी में घूमते देखा जा सकता है . इसके पंख नीला रंग लिये हुवे चितकबरे होते हैं . गर्दन हलके भूरे रंग की होती है . चोंच सीधी और तीखी होती है . इसके पंजो की उँगलियाँ होती हैं . उडते समय इसके पंजे इसकी दुम तक चले जाते हैं . जबकी गर्दन सीधी खिंची होती है . यह धीरे पंखो से आवाज़ करता हुवा उड़ता है . मछली की तलाश में ये धीरे - 2  पानी भरी जगहों में घूमता रहता है . जब मछली दिख जाती है तो ये तेज़ी से उसपर झपट्टा है . यह अपने घोंसले एक दम पास - 2  बनाते हैं तांकी सुरक्षा मिलती रहे । इसके चलते कई बगुला परिवार एक ही जगह इकठे हो जाते हैं और खूब शोर होता है. साथ ही हर जगहा गंदगी फेल जाती है . साथ ही क्यूंकि सभी बगुले एक जैसे ही दीखते हैं तो ये ऐक दूजे को आवाज़ से पहचानते हैं


if u like the post please like and shear

No comments