मल्कोहा - Malkoha
यह कबूतर के आकार का एक पक्षी है जो भारत के पूर्वी शेत्रो में पाया जाता है . यह गढ़वाल से लेकर अरुणाचल के घने जंगलों में पाया जाता है . यह जंगल की हरयाली में छुप सा जाता है फिर इसे तलाशना लगभग नामुमकिन सा हो जाता है । इसके बाद इसका पता तभी चलता है जब से उडाता है . इसकी खुराक में कीड़े छिपकलियाँ और दुसरे छोटे जंतु शामिल हैं । इसकी आवाज़ कोयल जैसी होती है . मादा अप्रैल से अगस्त तक अंडे देती है . इसके लिए ये टहनियों और पतों से कटोरी नुमा घोसला बनाती है . यह ऐसी जगह अंडे देना पसंद करती है जहां इसका घोसला नज़र न अये . इसकी थोड़ी गर्दन और सर का कुछ हिसा हलके भूरे रंग के होते हैं . इनकी पूंछ हरे काले और सफ़ेद धब्बो वाली होती है . जब मल्कोहा उड़ता है तो इसकी लम्बी पूंछ हवा में लहराती नज़र आती है . इनकी तीखी चोंच पिले हरे रंग की होती है . इसकी आँखों के पास की जगह लाल रंग की होती है जो शारिर और आँखों में अंतर दर्शाती है ।
if u like the post please like and shear
No comments