लाल आँखों वाली चिड़िया ( red eye bird )
यह चिड़िया कनाडा और उतारी अमेरिका में ज्यादा पाई जाती है । इसकी खासियत यह है की ये सारा दिन बोलती रहती है . यह कोई सुरीला पक्षी तो नहीं है पर सारा दिन अलग - 2 राग छेड़े रहती है । इसके चलते आसानी से इसकी मोजुदगी का पता चल जाता है . इसका आकार सिर्फ 15 से०मी ही होता है । इसे जंगलों में रहना पसंद है । इसकी खुराक मे जंगली फल शामिल हैं । इसकी एक और बात अनोखी है और वो ये की इसको गरम मोसम पसंद है जिसके लिये ये सर्दियों में 500 km का सफ़र करके ऊतर की और चली जाती है और बसंत के मोसम में 500 km का सफ़र कर फिर से वापिस लोट आती है .
if u like the post please like and shear
No comments