Latest posts

किट पक्षी ( bee humming bird )




क्या आप जानते हैं की दुनिया में ऐक पक्षी ऐसा भी है जिसका वजन किसी बड़े आकार के कीड़े से भी कम है । बी हमिंग बर्ड ऐसा ही ऐक पक्षी है जोकी दुनिया का सबसे छोटा पक्षी है । यह सिर्फ
5 से०मी लम्बा और 2 ग्राम वजनी होता है । उडते समय ये आवाज़ करते हुवे आगे बढ़ता है । इस आवाज़ की कारन इसे अक्सर कीड़ा समझ लिया जाता है । इसके चलते इसे मर्मर पक्षी भी कहा जाता है । यह फुलों के रस से अपना पेट भरता है । इसकी जीभ इसके शारीर से 3 गुणा लम्बी होती है ।इसी लम्बी सी चोँच से ये फूलों के अन्दर तक का रस पी जाता है । यह फुल पर बेठता नहीं बल्की उसके ऊपर मंडरा कर ऐसा करता है । इसके लिये ये अपने पंखो को 1 सेकंड में 90 बार फडफडाता है तांकि अपनी जगह पर टिका रह सके । इसके लिये इसकी बहुत सी उर्जा खप जाती है इस उर्जा की पूर्ति के लिये ये दिन भर में अपने वजन के आधे से भी ज्यादा मात्रा में फूलों का रस पी जाता है ।  





if u like the post please like and shear

No comments