Latest posts

काली बतख ( black duck )




काली बतख  ( black duck )

काली  बतखें ऑस्ट्रेलिया के पश्चिमी तटों पर पाई जाती हैं . इसके इलावा यह बतखें दुनिया के किसी भी और हिसे में देखने को नहीं मिलती ।सन 1636 में जब डच खोजी ऑस्ट्रेलिया पहुंचे तो इन काली बतखों को देख कर हेरन रह गए थे . वह इनमे से कुछ को अपने साथ यूरोप ले गये  तांकि पक्षी वैज्ञानिको को इसका भरोसा दिला सके । ये काली बतखें बिलकुल उन्ही समुंदरी पक्षियों जैसी होती हैं जो मछली पकड़ कर अपना भोजन करते हैं . यह अपना घोंसला पतों और टहनियों से छोटे द्वीपों और दलदली इलाकों में बनती हैं . यह पक्षी बड़े अराम से पालतू बनकर भी रह लेता है. मादा मोसम आने पर से  6 अंडे देती है . माँ ही अपने बच्चों का ख्याल भी रखती है . इनके बच्चो की सबसे अनोखी बात यह हे की ये पेदा तो सफ़ेद होते हैं पर बड़े होने पर काले हो जाते हैं ।



if u like the post please like and shear

No comments