Latest posts

जंगली बतख ( forest duck ) - pet bird





 

सफ़ेद पंखो वाली बतख सबसे बड़ी बतख होती है
. नर का वजन 2.7 किलो और मादा का वजन लगभग 2 किलो होता है । इसी नसल की और बतखों का रंग चमकदार काला या भूरा होता है  और सर सफ़ेद . इनको पंखो पर अक्सर दुसरे रंगों के धब्बे भी होते हैं . यह इस पर निर्भर करता करता है की ये कहा  और किस माहोल में रहती है . इनके पैरो का रंग पिला और आँखों का नारंगी होता है . लगभग 80 साल पहले ये बतखें आसाम और बर्मा में अम पाई जाती थी . पर अब ये बहुत कम ही बची हैं और संकट ग्रस्त प्रजाति हैं . यह बतख भी दलदली जंगलो के कम होने से खतरे   में पड़ गयी है . इनका परीक्षण करने पर पता चला ही की यह तिन साल की उमर होने पर ही बालिग हो पाती हैं . मादा एक बार में 10 तक अंडे   देती है जिनको वो 33 दिनों तक सैति  है । इनके बच्चे भूरे और चमकदार पीले रंग के होते हैं . इनके भोजन में फल ,सब्जियन, अनाज , कीड़े मकोड़े सभी कुछ शामिल है . इनके बारे में यही कहा जा सकता है की अगर जल्दी ही कुछ ना किया गया तो ये पर्जाती  लुप्त हो जाएगी ।  pankho wali batakh sabse badi batakh hoti hai.


if u like the post please like and shear

No comments