Latest posts

राज हंस - royal swan





राज हंस ऐक जो मुस्किल हालातों में भी जिंदा रहना जानता है. इसका रंग सफ़ेद होता है । पंखो का आकार काफी बड़ा होता है । इसके रहने की जगह आइसलैंड से लेकर बेरिंग सागर तक पाया जाता है और सिर्फ टुन्ड्रा  के ठन्डे इलाकों में ही प्रजनन करता है . ठण्ड से बचने के लिये  ये पक्षी झुंडो में यहां  से वहां घूमते रहते हैं ।अपनी लम्बी -2  यात्राओं के दोरान ये पक्षी 8200  मीटर तक की ऊँचाई तक चला जाता है और दुनिया की कुछ सबसे ऊँची चोटियो के ऊपर से होकर गुजरता है . यह ऊंचाई इतनी ज्यादा है की अगर कोई दूसरा पक्षी इतनी ऊंचाई तक उड़ने की कोसिस भी करे तो उसकी मौत हो जाएगी . इसका कारन है की इतनी ऊंचाई में ऑक्सीजन  कि मात्रा सिर्फ 40% ही बचती है . इनको गाने वाला पक्षी भी कहा जाता है क्यूंकि जब ये किसी जगहा पर उतारते हैं तो सब एक साथ चिलाने लगते है जिससे ऐसा लगता है जैसे ये गाना गा रहे हों . 

if u like the post please like and shear

No comments