पूर्वी व्हिप चिड़िया - whip bird
यह पक्षी ऑस्ट्रेलिया में पाया जाता है । यूं तो ये ऐक आम सा पक्षी है पर बेहद शर्मीला और डरपोक होने के कारन इसे बड़ी मुस्किल से देखा जा सकता है। यह अक्सर पेड़ों और घनी झाड़ियों में छिपा रहता है अगर कोई इसके नजदीक जाये तो यह और भी घनी झाड़ियों में घुस जाता है . इसके कही होने का पता सिर्फ इसकी तीखी आवाज़ से ही लग पाता है . यह ऐसे आवाज़ करते हैं जैसे कोई चाबुक चला रहा हो . मादा के सुर नर से अलग होते हैं . मादा नर के सुर को सुनकर छोटे - 2 सुरों में उसका जवाब देती है . यह पक्षी छुपने की कला में इतना माहिर हो चूका है की अगर कोई इसकी आवाज़ सुन कर पता भी लगा ले की ये कहां है तो भी आसानी से इसे देख नहीं पाता .
if u like the post please like and shear
No comments