Coconut laddus recipe - नारियल के लड्डू
सामग्री (११ लड्डू के लिये)-material
घिसा हुआ नारियल १ कप
दूध ३ कप, ७५० मिली लीटर
शक्कर १/४ कप से थोड़ा ज़्यादा
हरी इलायची ४-५
२ बड़े चम्मच नारियल बुरादा, लड्डू को सजाने के लिए
बनाने की विधि-How to make
हरी इलायची के छिलके उतारकर बीज को दरदरा कूट लें। एक भारी तली की कढ़ाई में दूध और नारियल को उबालें, पहला उबाल आने के बाद आँच को धीमा कर दें और नारियल को दूध में पकने दें। बीच-बीच में मिश्रण को अच्छे से मिलाते रहें।
नारियल को दूध में तबतक पकाएँ जबतक की यह पूरी तरह से दूध में मिल जाए। इस पूरी प्रक्रिया में तकरीबन १ घंटा और ३० मिनट लगते हैं।
इसमें शक्कर मिलाएँ और ५-७ मिनट के लिए और पकाएँ। इस समय आपको मिश्रण को बराबर चलाना होगा जिससे की यह तली में लगने ना पाए ।
मिश्रण को थोड़ा ठंडा होने दें। जब मिश्रण हल्का गुनगुना हो तो इसमें इलायची डालें और लगभग १ बड़ा चच्मच मिश्रण हथेली में लेकर गोल-गोल घुमाते हुए लड्डू बनाएँ।
लड्डू को नारियल के बुराड़े में अच्छे से लपेटकर परोसें।
टिप्पणी-Comment
भारत के बाहर ज़्यादातर देशों में बहुत महीन शक्कर मिलती है, लेकिन अगर आप भारत में रहती हैं तो शक्कर को पीस कर ही डालें। शक्कर के स्थान पर बूरे का भी प्रयोग किया जा सकता है।
आर्गेनिक शक्कर का प्रयोग स्वास्थ्यदायक होता है।
if u like the post please like and shear

No comments