पसीने की बदबू से छुटकारा पाने के लिए नेचुरल टिप्स Natural Tips to get rid of sweat odor
प्राकृतिक टिप्स जो पसीने की दुर्गध से दिलाये निजात
पसीन की गंध से सबसे ज्यादा परेशानी संवेदनशली त्वचा को होती है। क्यों कि पसीना सुखने के बाद चुबने लगता है।
गर्मियों में बदन और चेहरे पर घमौरियां व फुंसियां निकल आती है। इनसे बचने के लिए हमेशा टेलकम पाउडर का इस्तेमाल करें और स्किन की साफ-सफाई का खास ध्यान रखें।
तेज धूप त्वचा को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाती है। इसलिए धूप से बचने के लिए त्वचा पर सनस्क्रीन लोशन लागएं। त्वचा में सौम्यता व कसाव रखने के लिए सप्ताह में दो बार फेस पैक व एक बार फेस स्क्रब लगाएं।
गर्मियों में तेल गं्रथियां ज्यादा तेल पैदा करती है, इसलिए त्वचा की सफाई पर ज्यादा ध्यान देना पडता है। तैलीय त्वचा मुहांसो से बचाने के लिए दिन में 5-6 बार साफ करें।
गर्मियों में पसीने की दुर्गध से राहत पाने के लिए संतरे के छिलकों को रात को नहाने के पानी में डाल दें। सुबह रउस पाने से नहाएं।
स्विमिंग का मन है तो स्विमिंग से पहले अपनी पूरी बॉडी पर एसपीएफ सनस्क्रीन जरूर लगाएं और केशों को शोवर कैप से ढके रहें। स्विमिंग के बाद शैम्पू से बालों को अच्छी तरह धो लें।
No comments