Latest posts

गर्भवती महिला के मुंह से अत्यधिक लार निकलना Excessive saliva from pregnant woman's mouth



गर्भवती स्त्री को मुंह से अधिक लार आना (Excessive salivation during pregnancy)


इस रोग से पीड़ित गर्भवती स्त्री को मुंह से बहुत अधिक लार निकलती है जिसके कारण वह बहुत अधिक परेशान रहती है।
गर्भवती स्त्री को मुंह से अधिक लार आने पर प्राकृतिक चिकित्सा से उपचार:-
मुंह से अधिक लार आने पर गर्भवती स्त्री को देर से पचने वाले भोजन को नहीं खाना चाहिए बल्कि जो भोजन जल्दी पचने वाला हो उसे ही खाना चाहिए।
इस रोग से जल्दी छुटकारा पाने के लिए गर्भवती स्त्री को चाहिए कि वह फिटकरी को पानी में मिलाकर कुल्ला (गरारा) करें जिसके फलस्वरूप उसके मुंह से लार आना बंद हो जाता है।
मुंह से लार आने पर गर्भवती स्त्री को अपने पेट को साफ करना चाहिए और पेट को साफ करने के लिए एनिमा क्रिया करनी चाहिए। इस प्रकार से प्राकृतिक चिकित्सा से उपचार करने पर गर्भवती स्त्री को अधिक लार आने की समस्या से छुटकारा मिल जाता है।

if u like the post please like and shear

No comments