Latest posts

बच्चों के स्टडी रूम को कैसे सजाएं

 



बच्चों के स्टडी रूम को कैसे सजाएं

How to decorate a children's study room

1. बच्चों की पसंद पूंछ लें
बच्चों का कमरा है इसलिये उनकी पसंद तो होनी ही चाहिये। लड़को की पसंद अलग होती है और लड़कियों की अलग, इस बात को जरुर जान लें। इससे आपको कमरा सजाने में मदद मिलेगी।

2. स्ठडी टेबल
स्टडी टेबल आरामदायक होने के साथ ही स्टाइलिश भी होनी चाहिये। बच्चों की कमर का भी ख्याल रखें। उन्हें ऐसी चीज दिलाएं जो उनके स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव न डालें।

3. दीवारों का रंग
रंग पसंद करते वक्त ऐसा रंग चुनें जो उस जगह के बारे में एक अच्छा एहसास दिलाए। नारंगी, पीला और लाल रंग अच्छा होता है। दीवार का रंग मूड को बेहतर बनाने का भी काम करता है।

4. रचनात्मकता
कमरे को नचनात्मक ढंग से सजाएं। अपने बच्चे की पसंद और नापसंद को ध्यान में रखें।

5. रौशनी
बच्चों के पढ़ने के लिये रूम में अच्छी लाइट लगी होनी चाहिये जिससे पूरा कमरा चमक उठे। कम रौशनी वाले कमरे में पढाई करने से आंखों पर बुरा असर पड़ता है।


if u like the post please like and shear

No comments