Latest posts

बच्चों की हाइट बढ़ाने के लिए वर्कआउट

 


बच्चों की लम्बाई बढ़ाने के लिये कसरत

Workout to increase children height

क्या आप इस बात से परेशान रहते हैं कि आपके बच्चे का कद बढ़ता ही नहीं? कई बार अभिभावक यह सोचकर खुद को तसल्ली दे लेते हैं कि चूंकि माता-पिता का कद कम है इसलिए बच्चे का कद तो कम ही रहेगा लेकिन सच यह है कि अगर सही डाइट, एक्सरसाइज और सही पॉश्चयर की आदत बच्चे में शुरू से ही डाली जाए तो उसका कद उसकी उम्र के हिसाब से तेजी से बढ़ेगा।

16 से 18 वर्ष की आयु के बाद अक्सर बच्चों के शरीर में कार्टिलेज फैलने के बजाय जमा होने लगता है जिससे हड्डियों का विकास थम जाता है। ऐसे में कम उम्र से ही अगर बच्चों को ये वर्कआउट्स कराएं जाएं तो उनका कद लंबा होगा।

स्ट्रेचिंग है सबसे आसान उपाय

स्ट्रेचिंग बच्चों के लिए मजेदार भी है और इससे रीढ़ की हड्डी को बल व मांसपेशियों को विस्तार मिलता है। लंबे कद के लिए यह सबसे आसान वर्कआउट है। बच्चों को स्ट्रेचिंग के शुरुआती वर्कआउट्स का अभ्यास करवाएं। इसके लिए सबसे पहले दीवार पर एक प्लेन चार्ट चिपकाएं। बच्चे को सीधा दीवार की ओर मुंह करके खड़ा करें और उसके कद को चार्ट पर मार्क करें।

अब उसको हाथ ऊपर करके खुद को ऊपर की ओर जितना हो सके खींचने को कहें। सिर्फ पैर के अंगूठों पर शरीर का सारा भार होना चाहिए। फिर उसकी हाथ के छोर को चार्ट पर मार्क करें। रोजाना बच्चे से यह स्ट्रेचिंग करवाएं और साथ-साथ उसकी हाइट व स्ट्रेचिंग की क्षमता में होने वाली वृद्धि चेक करते रहें।

योगासनों से होगा लाभ

योगासन भी कद लंबा करने के लिए प्रभावी उपाय हैं। सूर्य नमस्कार और अधोमुख श्वानासन बच्चों का कद बढ़ाने के लिए सबसे उपयुक्त योगासन हैं। आसन से पहले बच्चों से श्वास संबंधी क्रियाएं करवाएं जिससे आसन के दौरान होने वाले खिंचाव से उन्हें दिक्कत न हो।

लटकने वाली एक्सरसाइज कराएं

अक्सर बच्चे झूले पर खेलना बहुत पसंद करते हैं। कुछ झूले ऐसे होते हैं जिन्हें पकड़कर वे लटकना पसंद भी करते हैं और ‌इससे उनकी एक्सरसाइज भी होती है। प्रतिदिन 10 मिनट इस एक्सरसाइज से बच्चों का कद जल्दी बढ़ता है और वे फुर्तीले रहते हैं।

खेलकूद में बढ़ाएं रुचि

बच्चों को कंप्यूटर पर गेम खेलने के बजाय बाहर बास्केटबॉल, बैडमिंटन व टेनिस जैसे खेल खेलने के प्रोत्साहित करें। इससे उनकी मांसपेशियां प्राकृतिक तरीके से मजबूत होती हैं और उनका लंबाई बढ़ती है। इनके अलावा, दौड़, स्विमिंग और साइकिलिंग भी उनके लिए अच्छे वर्कआउट्स हैं।

if u like the post please like and shear

No comments